China से आए 120 से ज्यादा FDI प्रस्ताव पर Government को देनी होगी मंजूरी
– हम सब जानते है india china news in hindi today की जब से हमारा चीन से बॉर्डर को लेकर बात हो रही थी जिसमे चीन ने इंडिया की आर्मी को काफी नुकशान भी किया था जिसके वजह से इंडिया ने भी चीन के बहुत से apps को इंडिया में ban कर दिया था आपको बता दे
– की अब तक चीन से करीब 12,000 करोड़ रुपये के 120 से ज्यादा प्रत्यक्ष FDI के प्रस्ताव आए हैं और आपको बता दे की भारत सरकार ने अप्रैल में सभी देशो से FDI के लिए मंजूरी अनिवार्य कर दी थी जिनकी सीमा भारत से लगती है इसकी वजह से भारत को अब बांग्लादेश ,चीन, पाकिस्तान और भी देश के साथ india china news in hindi today
– भारत को मजूरी देनी होगी सेक्टर में निवेश के लिए उसके बाद ये तब चीन से कोई भी विवाद हुआ था FDI पर मंत्रालय ने बोला है की ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट पर निवेश के लिए उनके ज्यादा प्रस्ताव है और चीन की कंपनी ने भारत की कंपनी को
– निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है आपको बता दे की covid-19 की वजह से बहुत सी कंपनी जो विदेश की कंपनी है वो फायदा उठा रही थी की इंडिया की कंपनी को सस्ते दामों में खरीद सकती है इसको देखते हुए डीपीआइआइटी विभाग ने अप्रैल में ही इस निवेश
– प्रस्तावों को सरकार ने मंजूरी दी थी सूत्रों से पता चला है की चीन की कंपनी ने भारत की सरकारी अनुबंधों पर बोली लगाने का आवेदन भी दिया है और ये प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास दिया गया है साथ ही चीनी कंपनियों ने बहुपक्षीय फंडिंग वाली परियोजनाओं पर रोक नहीं है