Sanjay Raut ने पूछा, क्या दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से भी मिलें हैं Yogi Adityanath
– हम सबको पता है की जब से शिवसेना और बीजेपी का साथ अलग हुआ है तब से दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पे वार करते रहते है उसमे कोई भी कमी नहीं छोड़ते है आज शिवसेना पार्टी के Party Leader है और योगी आदित्यनाथ up के cm है जब से योजी जी ने up को फिल्म सिटी के निर्माण बनाने की बात बोली है तब से इसको लेकर काफी चर्चा हो चुकी है
– जब से योगी जी मुंबई दौरे और उनके फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात की है उसके बाद से संजय राउत ने योगी जी पर सवाल उठाए है उन्होंने बोला की ‘मुंबई जैसी फिल्म सिटी को किसी अन्य स्थान या राज्य में शिफ्ट करना इतना आसान नहीं है।’ संजय राउत कहा है की सिर्फ मुंबई में ही शूटिंग नहीं होती है
Yogi जी ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर की चर्चा
– पंजाब और पश्चिम बंगाल ये भी अपने आप में काफी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री क्या योगी जी यहाँ गए या नहीं की सिर्फ वो मुंबई ही आये है और सिर्फ मुंबई के ही डायरेक्टर्स और एक्टर्स से बात की है और उन्होंने ये भी कहा की बीजेपी अब धर्म की बात को छोड़ कर कोरोना की बढ़ती समस्या को हल करे की सिर्फ धार्मिक स्थलों को लेकर या फिर अजान को लेकर ही बात करते रहेंगे
– उनका कहना है की उनको जीडीपी पर ध्यान देना चाहिए ताकि देश आगे को बढ़ सके और उससे ही देश का विकास हो सकेगा योगी आदित्यनाथ ने खुद बताया है की जब वो मुंबई गए और वहां उन्होंने काफी लोगो से मुलाकात की है जैसे मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर एवं सुभाष घई दिग्गज फिल्म निर्माताओं से मिलकर
– फिल्म सिटी निर्माण पर चर्चा करेंगे ताकि इस फिल्म जगत में आगे बढ़ा जा सके उन्होंने ये भी बताया की वो मंगलवार को अक्षय कुमार से भी मुलाकात की है ये सब जानकारी योगी आदित्यनाथ जी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगो के साथ साझा की है