BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुनवाई अब January में होगी
– आपको बता दे की सौरव गांगुली जो की भारतीय टीम के कप्तान रह चुके है पहले उनके ऊपर सुनवाई होनी थी पर बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई को January तक टाल दिया है आपको बता दे की ये सुनवाई क्रिकेट रिफॉर्म से जुड़ी हुए है इन सभी मामलो को लेकर राज्य क्रिकेट संघों के द्वारा इंटरकोल्यूटरी याचिकाओं से जो प्राप्त की गई संख्या को निपटाया गया
– पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली सचिव जय शाह और सह सचिव जयेश जॉर्ज के पदों से जो सम्बंधित याचिका थी उसको January तक टाल दिया गया है अब इन सभी के पदों को लेकर सुनवाई कोर्ट January में करेगी और उसका फैसला सुनाएगी आपको बता दे की bcci के द्वारा आवेदन को लेकर कोर्ट में मांग की गई थी
– मांग bcci के संविधान में संशोधन की मांग थी जिस पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई नहीं की और फ़िलहाल अभी इस सुनवाई को January के तीसरे सप्ताह तक टाल दिया गया है जिसकी वजह से अब पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली सचिव जय शाह और सह सचिव जयेश जॉर्ज अपने पदों पर 2021 तक बने रहेंगे आपको बता दे
2021 तक BCCI के अध्यक्ष बने रहेंगे सौरव गांगुली
– की इन तीनो का कार्यकाल कुछ महीनों पहले खत्म हो चुका है आपको ये भी बता दे की एजीएम यानि की bcci के द्वारा की जाने वाली वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता अभी भी सौरव गांगुली जी ही करेंगे हम सभी को पता है की सौरव गांगुली बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटर है जिसमे कोई पूछने वाली बात नहीं है
– सौरव गांगुली की अध्यक्षता में भारतीय क्रिकेट को बहुत से लाभ हुए है जिसकी वजह से भारत की क्रिकेट टीम की बहुत ग्रोथ हुई है आपको बता दे की गांगुली की टीम ने डे नाइट टेस्ट करवाया
– जिसके बाद कोरोना में भी इंडियन प्रीमियर लीग यानि की (IPL) का आयोजन करवाया और अब सबसे महत्वपूर्ण बात भारत अब पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रही है