BCCI ने बनाया Dinesh Karthik को T20 टूर्नामेंट में कप्तान
– हम सब जानते है की Dinesh Karthik ने वर्ल्ड कप के बाद ही रिटायरमेंट ले किया था पर वो अभी भी आइपीएल खेल रहे है तो आपको बता दे की bcci ने आइपीएल के 14वें सीजन से पहले घरेलू टी20 टूर्नामेंट को शुरू करने का निर्णय लिया है
– जिसमे दिनेश कार्तिक को तमिलनाडु क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया है आपको बता दे की ये टी20 टूर्नामेंट यानि की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी है जिसकी शुरुवात 10 जनवरी से की जाएगी जहाँ तमिलनाडु में यानि TNCA ने Dinesh Karthik को कप्तान बनाया गया है
– साथ में विजय शंकर को जो की ऑलराउंडर है उनको उपकप्तान बनाया गया है और ये सब बातो का ऐलान 23 दिसंबर यानि की बुधवार को किया गया है और ये टूर्नामेंट 31 जनवरी तक चलने वाला है और तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए ग्रुप बी में रखा गया है
– पर इस टूर्नामेंट में और भी बेहतरीन खिलाड़ी है पर वो नहीं खेल पाएंगे जैसे आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर,टी नटराजन और भी बेहतरीन गेंदबाज़ व बल्लेबाज़ शामिल है ये खिलाड़ी इस लिए टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे क्युकी ये सब aus दौरे पर गए हुए है
– जिसमे तो आर अश्विन मैच में टीम का हिस्सा है जबकि सुंदर & नटराजन को नेट गेंदबाज के रूप में रखा गया है आपको बता दे की तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने कुल 20 खिलाड़ियों का नाम दिया है जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे
- Dinesh Karthik (C & WK)
- Vijay Shankar (WC)
- RS Jagannath Sinivas
- J Kaushik
- L Suryaprakash
- B. Indrajit
- Murugan Ashwin
- N. Jagadeesan
- Ashwin krist
- B aparajit
- KB Arun Karthik
- Si Hari Nishant
- R Sai Kishore
- M Siddharth
- M Mohammed
- G Periasamy
- Sonu Yadav
- Pradosh Ranjan Paul
- M Shahrukh Khan
- Sandeep Warrier