आखिर क्या बोले Sanju Samson T20 World Cup की तैयारियों को लेकर
– हम सब जानते है की इंडिया में सबसे ज्यादा देखने वाला अगर कोई स्पोर्ट्स खेल है तो वो है क्रिकेट जो इंडिया का शायद ही ऐसा कोई घर हो जहाँ पर ये क्रिकेट ना देखा जाता हो और अगर हम बात करे संजू सेमसन जैसे बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर की तब तो बात ही अलग है मैंने इस पोस्ट में ये बताया है की
जब उनका इंटरव्यू हुआ हाल ही में तब उन्होंने T20 World Cup की तैयारियों को लेकर क्या बोले है Sanju Samson ने हम आपको बताते है इस बार फिर संजू ने आईपीएल 2020 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका दिया गया है उन्होंने इस बार आईपीएल में 375 रन बनाये थे
– जो काफी अच्छी बात है और आपको बता दे की इस T20 में जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ है उसके पहले T20 में ज्यादा तो नहीं पर 15 गेंदों में 23 रन का अहम योगदान दिया था जिसकी वजह से ही इंडिया ने ये मैच सिर्फ 11 रन से जीता है जिसमे हम बोल सकते की ये 23 रन का योगदान बहुत था इन्होने इस मैच में 1 चौका और 1 छक्का लगाया भी था उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी बोला की वो आने वाले T20 वर्ल्ड कप मैच लेकर फिक्रमंद बिलकुल नहीं है
Sanju Samson ने बोला मेरा पूरा Focus सिर्फ Match जीतने पर रहता है
– उन्होंने बोला है की इंडिया टीम में कम्पटीशन बहुत है उन्होंने ये भी बोला की वो T20 मैच में काफी दवाब महसूस करते है उन्होंने बोला की अगर आप ये प्रश्न कुछ साल पहले पूछते तो मैं हां जरूर बोलता उन्होंने ये भी बोलै की मानसिकता को मैं अपनी काफी सरल रखता हु मेरा काम है की जब मुझको मैच में मौका मिले
– मैं अपनी जान लगा कर मेहनत करू उस मैच में और मेरा पूरा फोकस सिर्फ मैच जीतने पर रहता है उन्होंने बोला की मैं मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर खेलता हु तो मैं सबसे पहले शुरुवात की 5 से 10 बॉल को समझने की कोशिस करता हु
– जिसके बाद मैं उस बॉल को सीमा से बाहर भेजने की सोचता हु और ये किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बहुत जरूरी है की वो सबसे पहले पिच और बॉल को समझे फिर उस पर आक्रमण करे