Shahid Afridi को आया Naveen पर गुस्सा कहा बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल Cricket में शतक लगा चुका हूं
– हम सबको पता है की पाकिस्तान की पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बहुत ही अच्छे बल्लेबाज़ है वो बहुत ही बेहतरीन बैटिंग के साथ एक शानदार बॉलर भी है पर इस LPL मैच में उनको बहुत तेज़ गुस्सा आ गया और आपको बता दे की ऐसे क्यों हुआ तो नवीन जो की अफगानिस्तानी बॉलर है इस मैच के दौरान उनकी बहस हो गई हुआ
– यू की ग्लेडिएटर की पारी के दौरान 18वें ओवर में पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर बैटिंग कर रहे थे उन्होंने नवीन को एक चौका जड़ दिया पर उसकी अगली बॉल पर वो रन नहीं बना सके जिसकी वजह से मोहम्मद आमिर और नवीन के बीच बहस हो गई थी और जब मैच ख़तम हुआ तब शहीद अफरीदी ने ये बात नवीन से
– बोली की- बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुका हूं। और ये बात बिलकुल सही है की शहीद अफरीदी पाकिस्तान के बहुत पुराने प्लेयर है जिसकी वजह से पाकिस्तान को उनपर गर्व है आपको बता दे की इस मैच में कैंडी टस्कर्स ने गाले ग्लेडिएटर को 25 रन से शिकस्त दी है
शहीद अफरीदी इस मैच में शून्य पर हो गए OUT
– इस मैच में शहीद अफरीदी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए और वो इस मैच में पहली ही बॉल पर अपना विकेट गवां बैठे और शून्य पर आउट हो गए इस मुकाबले में नवीन ने 4 ओवर में 33 रन दिया और 1 विकेट भी लिया था और बल्लेबाजी में उनकी बारी नहीं आई और अगर बात करे शाहिद अफरीदी की तब उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला
kandy Tuskers Vs Galle Gladiators Results
– आपको बता दे की इस मैच में Galle Gladiators ने toss जीता और उन्होंने सबसे पहले बोलिंग करने का फैसला किया जिसके बाद उनके पूरी टीम ने मिल कर बहुत अच्छी बोलिंग करने का try किया पर KANDY TUSKERS ने इस मैच में 20 ओवर में टोटल 196/5 रन बनाए जिसमे से सबसे ज्यादा रन Brendan Taylor ने नॉट आउट 51 रन बनाया
– जिसके बाद जवाब में Galle Gladiators की पूरी टीम मिल कर सिर्फ 171/7 ही बना सकी जिसमे सबसे ज्यादा रन Danushka Gunathilaka ने बहुत मेहनत की और 82 रन अपनी टीम के लिए बनाया पर वो अपनी टीम को अंत में नहीं जीता सके और आपको बात दे की Brendan Taylor को इस मैच का हीरो बनाया गया उनको man of the match चुना गया