Tiktok पर Trump प्रशासन के प्रतिबंध पर रोक क्यों लगाई गई
– हम सब जानते है की जब से चीन और इंडिया के बीच में विवाद हुआ है जो चाइना ने इंडिया के बॉर्डर पर किया था जिसकी वजह से इंडिया सरकार ने बहुत से चीन app इंडिया में ban कर दिया था जिसमे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला app था tik-tok जो कुछ ज्यादा ही इंडिया में इस्तेमाल किया जाता था
– जिसकी वजह से बहुत से लोग फेमस हो गए थे टिक टोक ऐसा app है जिसमे आप अपनी किसी भी प्रकार की small वीडियो बना सकते थे वो वीडियो किसी भी प्रकार की हो सकती थी कॉमेडी, फन , म्यूजिक,आदि जब से इंडिया और चीन के बीच में ये app को ban करने की बात आई थी
– तब उस टाइम पर अमेरिका के president डोनाल्ड ट्रम्प ने भी चीन के app टिक टोक को us में bane करने के लिए बोला था पर आज हालात कुछ अलग है अमेरिकी कोर्ट के एक जज ने टिक टोक पर लगा प्रतिबंध अभी हटा दिया है मैंने आपको पहले ही बता दिया था की इस टिक टोक app पर प्रतिबंध जब us के president डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में लगाने को बोला गया था
– आपको बता दे की Tiktok पर ट्रंप सरकार ने executive आर्डर के खिलाफ कोर्ट में चुनौती दी गई थी जिसको ट्रम्प की सरकार के दौरान 6 अगस्त को जारी किया गया था और जब से ये प्रतिबंध लागू किया गया था जिसके बाद अमेरिका की कंपनी ByteDance और Tiktok के बीच में कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं किया जा सकता था